एंटी-एजिंग दवा जल्द: US आर्मी का दावा- पिल खाने से बुढ़ापा नहीं आएगा, जख्म जल्द भरेंगे

author-image
एडिट
New Update
एंटी-एजिंग दवा जल्द: US आर्मी का दावा- पिल खाने से बुढ़ापा नहीं आएगा, जख्म जल्द भरेंगे

अमेरिकी सेना ने एक ऐसी गोली का परीक्षण कर रही है, जिससे उम्र का बढ़ना रुक सकता है। यह एंटी एजिंग पिल चोट को भी जल्द ठीक करने में मदद करेगी। इसे अमेरिका सेना के स्पेशल ऑपरेशन कमांड ने बनाया है।

सैनिकों की क्षमता बढ़ाने

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) सैनिकों की क्षमता को बढ़ाना चाहता है। यह पेंटागन के उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके तहत वह इंसानों के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार करना चाहता है। दावा किया जा रहा है कि इस दवा से निकोटिनामाइन एडेनिन डाइन्यूक्लिओटाडइ(NAD+) का स्तर बढ़ जाता है। यह एक को-एंजाइम है, जो मेटाबॉलिज्म के लिए अहम है।

जल्दी भरेंगे जख्म

प्रोजेक्ट के प्रवक्ता टिम हॉकिंस ने कहा, इस दवा का मकसद है, किसी मिशन के लिए सेना को बेहतर रूप से तैयार करना है। उनकी क्षमता को बढ़ाना है, जो बढ़ती उम्र के साथ कम होती जाती है।दवा के प्रयोग से गंभीर जख्म जल्दी भर जाएंगे और लोग जल्द ही रिकवर हो जाएंगे। वह काम पर जल्द वापस आ पाएंगे।

दवा से फिटनेस में सुधार

सैनिकों के शरीर में NDA+ के बढ़ने से शारीरिक और मानसिक फिटनेस में सुधार होगा। उम्र संबंधी चोटों से भी उन्हें जल्दी उबरने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उनके पूरे करियर में परफॉर्मेंस घटने से जुड़ी चिंताएं नहीं रहेंगी।

इनोवेशन
Advertisment