RAIPUR: कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नेताजी की जेब से 50 हज़ार पार,पर्स भी गायब,पॉकेटमारों का कमाल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नेताजी की जेब से 50 हज़ार पार,पर्स भी गायब,पॉकेटमारों का कमाल

Raipur। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के दौरान नेताओं की जेब कट गई।एक नेता जी के पचास हज़ार रुपए उनकी जेब से किसी ने पार कर दिए, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौड़ को इसकी लिखित सूचना दी गई है।खबरें हैं कि कुछ और नेताजी लोग जेबकतरों के शिकार हुए हैं लेकिन सिविल लाइन थाने में केवल एक नेताजी ने पर्स चोरी की सूचना दी है। खबरें हैं कि, महंगाई के खिलाफ इस प्रदर्शन में कुछ महँगे जूते भी चोरी हुए हैं, लेकिन इस खबर की कहीं पुष्टि नहीं हुई है।माना जा रहा है कि, पॉकेटमार कार्यकर्ताओं की भीड़ में घुस गए थे, और उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।



मुख्यमंत्री बघेल और पीसीसी चीफ़ मरकाम नेतृत्व कर रहे थे आंदोलन का

  महंगाई के खिलाफ इस प्रदर्शन की अगुवाई पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे थे।इस कार्यक्रम में बडी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस के मंच से मोदी सरकार की लानत मलामत के बीच पॉकेटमारों ने कार्यकर्ताओं के बीच जगह बनाई और खेल कर गए।


50 thousands pocket crossed purses disappeared प्रदर्शन कांग्रेस congress leaders महंगाई protests Raipur News CONGRESS छत्तीसगढ़ पचास हज़ार पार chhatisgarh पर्स चोरी