देश में नए कोरोना केस की संख्या में 41% इजाफा, 24 घंटों में मिले 5,233 नए केस

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
देश में नए कोरोना केस की संख्या में 41% इजाफा, 24 घंटों में मिले 5,233 नए केस

New Delhi. देश में कोविड केस एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो 5,337 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई। बड़ी बात यह है कि मंगलवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है। देश में बीते दिन कोरोना के 3714 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं, महज 24 घंटों में ये संख्या बढ़कर 5 हजार के पार जा पहुंची है।



स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 28,857 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है। वहीं अब तक 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।





दिल्ली में सताने लगा कोरोना का डर



देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। इस बीच मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत ने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 450 नए मामले सामने आने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।



दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत बढ़कर 4.94% हो गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 3.47% पॉजिटिविटी रेट के साथ 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। वहीं रविवार को 1.91% पॉजिटिविटी रेट के साथ 343 संक्रमित सामने आए थे।





अबतक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई



राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस टीके की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक वैक्सीन की 194 करोड़ 43 लाख 26 हजार 416 डोज दी जा चुकी है।


Corona in India कोरोना वायरस Corona कोरोना के नए केस देश में कोरोना वायरस कोरोना Coronavirus Update कोरोना केस 41 फीसदी बढ़े Coronavirus in India Coronavirus Corona New Cases देश में कोरोना