कैसे होगा टीकाकरण: सीहोर में महिला हेल्थ वर्कर्स पर हमला, टीका लगाने के विरोध में था आरोपी

author-image
एडिट
New Update
कैसे होगा टीकाकरण: सीहोर में महिला हेल्थ वर्कर्स पर हमला, टीका लगाने के विरोध में था आरोपी

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन ही एकमात्र सटीक उपाय बचा है। हर व्यक्ति को वैक्सीन लग सके इसके लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के निमना गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर दो लोगों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

टीका लगाने के विरोध में वैक्सीनेशन टीम से मारपीट

सूत्रों के मुताबिक वैक्सीनेशन टीम जब गांव पहुंची तो एक ग्रामीण ने टीम को ईंट से मारने दौड़ा ग्रामीण की इस हरकत से टीम में शामिल महिलाएं घबरा गईं। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर मामले दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। आरोपी टीका नहीं लगवाना चाहता है। इस कारण वह नाराज था।

एक आरोपी पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी

वैक्सीनेशन अभियान के तहत दो दिन पहले हेल्थ वर्कर डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे थे, तभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगियों के साथ बदसलूकी की गई। वैक्सीनेशन टीम की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। एक आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। एसडीएम नसरुल्लागंज ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी घटना होगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sehore attack vaccination team Covid Vaccine
Advertisment