संभल जाएं: भोपाल में मास्क न पहनने पर होगी सख्ती, बिना मास्क दिखे तो लगेगा 500 रु. जुर्माना

author-image
एडिट
New Update
संभल जाएं: भोपाल में मास्क न पहनने पर होगी सख्ती, बिना मास्क दिखे तो लगेगा 500 रु. जुर्माना

भोपाल में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपना लिया है। लोग सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालने करें इसे लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने निर्देश जारी किए हैं। अबअगर शहर में कोई बिना मास्क लगाए पाया जाता है तो उसे 100 नहीं बल्कि 500 रुपए का जुर्माना देना होगा।

कोरोना पॉजिटिव होने पर काटजू हॉस्पिटल में एडमिट होना होगा

निर्देशों के मुताबिक अगर किसी संस्थान में बिना दोनों डोज लगे कर्मचारी मिलते हैं तो उस संस्थान पर भी कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ी बात अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन नहीं बल्कि सीधा का काटजू अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। शादी समारोह और अन्य आयोजन को लेकर भी गाइडलाइन जारी हो सकती है।

भोपाल में फिर बढ़ रहे कोरोना केस

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। 14 दिन में ही राजधानी में 79 केस सामने आ चुके हैं। 24 घंटे में ही भोपाल में 14 केस मिले हैं, जो प्रदेश में मिले केस के दो तिहाई है। ऐसे में सरकार लोगों को मास्क पहनने और एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश दे रही है। बावजूद बाजारों में लापरवाही सामने आ रही है। लिहाजा, अब नगर निगम फिर से सख्ती करेगा।

बाजारों में बिना मास्क घूमते लोग

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कार्रवाई करीब 5 महीने से बंद है।ऐसे में लोगों ने भी लापरवाही शुरु कर दी। बाजारों में 70% तक लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आते हैं। दुकानदार भी मास्क नहीं लगाए होते हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं हो रहा। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bhopal Fine mask new guideline 500 rupees