CG में फिर Work From Home, सरकारी कर्मचारियों के लिए शासन ने जारी किया ये आदेश

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
CG में फिर Work From Home, सरकारी कर्मचारियों के लिए शासन ने जारी किया ये आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने मंत्रालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों यानी संचालकों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को नए निर्देश जारी कर भारसाधक सचिवों और विभागाध्यक्षों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी।





सरकारी कर्मचारियों को फिर मिला वर्क फ्रॉम होम: रोस्टर के मुताबिक जिन कर्मचारियों को ऑफिस नहीं बुलाया गया है, वे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। ऐसे अधिकारी जिन्हें कोरोना से संबंधित कोई असुविधा है और वे कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं उन्हें भी वर्क फ्रॉम होम की इजाजत होगी।





बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे: अधिकारियों से कहा गया है कार्यालय में तात्कालिक महत्व की नस्तियों को अलग कर लें, जिससे समय सीमा के अंदर उनपर कार्यवाही की जा सके। अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा गया है कि वे बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा सकता है।





राज्य सूचना आयोग में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बैन: वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में भी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई के लिए अपीलार्थी, कार्यकर्ता और प्रथम अपीलीय अधिकारी सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने की हिदायत है। 



सरकारी कर्मचारी government employees सरकारी आदेश वर्क फ्रॉम होम work from home Government order chhatisgarh