/sootr/media/post_banners/632d97788c7f4c4ccd4b473f8df6138ed8e3c4afceb0ca5d1cfea07a46a4f738.jpeg)
ओमिक्रॉन से अभी लोगों को राहत भी नहीं मिली थी कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की डराने वाली खबर सामने आई है। नए वैरिएंट नियोकोव ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। वुहान के वैज्ञानिकों ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है। इनका कहना है कि यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है। इसकी संक्रमण और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा है।
नियोकोव वैरिएंट से दहशत: नया वैरिएंट इतना घातक है कि इसके हर तीन मरीजों में से एक की जान जा सकती है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यह वैरिएंट नया नहीं है। यह कोरोना वैरिएंट मर्स कोव वायरस से जुड़ा हुआ है। सबसे पहले 2012 और 2015 में पश्चिम एशियाई देशों में इसके मरीज मिले थे। दक्षिण अफ्रीका में अभी यह नियोकोव वैरिएंट चमगादड़ के अंदर देखा गया है। पहले पशुओं में ही देखा गया था।
दक्षिण अफ्रीका के चमगादड़ों में मिला: नियोकोव वायरस दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों में मिला है, अभी यह इन पक्षियों में ही फैला है लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह और इसके करीबी रूप पीडीएफ-2180-कोव (PDF-2180-CoV) इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं। उधर, रूस के वायरोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने कहा कि फिलहाल इस वैरिएंट के इंसानों में फैलने की क्षमता कम है। हमें इसकी क्षमता और जोखिम को लेकर जांच करनी चाहिए।