ओमिक्रॉन: US में पहली मौत, 73% मरीज नए वैरिएंट के; क्या कहती है नई स्टडी, जानें

author-image
एडिट
New Update
ओमिक्रॉन: US में पहली मौत, 73% मरीज नए वैरिएंट के; क्या कहती है नई स्टडी, जानें

नई दिल्ली/वॉशिंगटन. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के तेजी से बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। ब्रिटेन (Britain) के बाद अब अमेरिका (US) में भी ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है। अमेरिका में ये हैं कि नए कोरोना मरीजों में से 73% ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron Infected) है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) ने इसकी जानकारी दी है। सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका ने एक हफ्ते में ही ओमिक्रॉन के मामलों में 6 गुना इजाफा हुआ।

नए वैरिएंट से अमेरिका में चिंता

न्यूयॉर्क में 90% नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट ही है। सीडीसी डायरेक्टर डॉ. रॉशेल वैलेंस्की का कहना है कि ये आंकड़ा ज्यादा हैं, लेकिन इसमें हैरानी वाली बात नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी ट्वीट किया कि ओमिक्रॉन संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

नई स्टडी चौंकाती है

साउथ अफ्रीका (South Africa) से मिले शुरुआती डेटा में माना जा रहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट, डेल्टा (Delta) की तुलना में कम गंभीर है। UK की स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक नहीं है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने बताया कि ओमिक्रॉन से  संक्रमित 11 हजार 329 लोगों की तुलना कोरोना के अन्य वैरिएंट से संक्रमित 2 लाख लोगों से गई। स्टडी में कहा गया है, 'इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है।'

ओमिक्रॉन से री-इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा

रिसर्चर्स कहते हैं कि ओमिक्रॉन के लक्षण वाले मरीजों पर UK में उपलब्ध वैक्सीन की दो डोज के बाद 0% से 20% और बूस्टर डोज के बाद 55% से 80% तक असर देखा गया। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन से री-इंफेक्शन होने का खतरा 5.4 गुना ज्यादा है। हेल्थकेयर वर्कर्स के अनुसार, SARS-CoV-2 के पहले वैरिएंट में 6 महीने में दूसरी बार संक्रमण होने से 85% तक सुरक्षा मिलती थी। शोधकर्ताओं का कहना है, 'ओमिक्रॉन से री-इंफेक्शन के खिलाफ सुरक्षा 19% तक कम हो गई है।

भारत में ओमिक्रॉन की स्थिति

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों (omicron infected in india) की संख्या 200 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है। राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India Corona कोरोना का नया वैरिएंट The Sootr Omicron Cases new Variant भारत में केस first Death US अमेरिका में मौत मामले