कोरोना वैक्सीनेशन: देश में 50 करोड़ डोज लगीं, मोदी बोले- सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन

author-image
एडिट
New Update
कोरोना वैक्सीनेशन: देश में 50 करोड़ डोज लगीं, मोदी बोले- सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन

नई दिल्ली. भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक बड़ा पड़ाव पार कर लिया। अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं। शुक्रवार यानी 6 अगस्त को 43.29 लाख लोगों को वैक्सीन लगी।

कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई तेज

50 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जाने की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, कोरोना के खिलाफ भारत की जंग ने तेज रफ्तार पकड़ी है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर चुका है। हम इस आंकड़े को बढ़ाने और 'सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन' के तहत अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की उम्मीद करते हैं।

40 करोड़ से 50 करोड़ डोज तक पहुंचने में 20 दिन लगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया भारत को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ डोज लगाने में 85 दिन का वक्त लगा। 10 से 20 करोड़ पहुंचने में 45 दिन, 20 से 30 करोड़ पहुंचने में 29 दिन, 30 से 40 करोड़ पहुंचने में 24 दिन और 40 से 50 करोड़ पहुंचने में केवल 20 दिन लगे। इस तरह अगर 10 करोड़ डोज को पैमाना माना जाए तो हालिया 10 करोड़ डोज सबसे कम वक्त में लगाई गईं।

vaccinated 50 crore People Country Achievement Corona Prime Minister Narendra Modi India Vaccination The Sootr