10 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोरोना अटैक, क्या आ गई चौथी लहर?

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
10 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोरोना अटैक, क्या आ गई चौथी लहर?

Bhopal। 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोरोना अटैक कर रहा है। कुल मरीजों में एमपी में 95, दिल्ली में 27 फीसदी बच्चे संक्रमित हैं। नोएडा, गाजियाबाद में भी संख्या बढ़ी है। दूसरे राज्यों में भी बच्चे  संक्रमित हो रहे हैं। क्यों हो रहा बच्चों में संक्रमण? 12 साल से कम उम्र के बच्चे नॉन वैक्सीनेटेड सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं। एक-दूसरे के संपर्क में आने की वजह से संक्रमण फैल रहा है।  जानें ये कितना खतरनाक ?