भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है। कई जिले दोबारा कोरोना फ्री हो गए हैं। इसी के चलते कोरोना नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह ने 22 फरवरी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुका है। इन हालातों को देखते हुए आज मध्यरात्रि से कोरोना नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल फ्री MP: इसी के साथ मध्यप्रदेश कोरोना प्रोटोकॉल फ्री राज्य हो गया है, क्योंकि इससे पहले गृह मंत्रालय ने 11 फरवरी को एक आदेश जारी करके नाइट कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रोटोकॉल हटाए जाने की जानकारी दी थी। वहीं, सीएम शिवराज ने सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2022