इंदौर में तीसरी लहर बेकाबू: 24 घंटे में 110 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, फिर लगेंगी पाबंदियां

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में तीसरी लहर बेकाबू: 24 घंटे में 110 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, फिर लगेंगी पाबंदियां

मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगाम हो चुका है। दूसरी तहर में तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट के साथ ओमिक्रॉन भी फैलता जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में 221 नए केस मिले हैं। इनमें से आधे केस अकेले इंदौर में मिले हैं। यहां 24 घंटे में 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



इंदौर में तीसरी लहर बेकाबू 

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, वह खतरनाक है। प्रतिबंध लगाएंगे। शादियों में गेस्ट की संख्या सीमित करेंगे। बड़े कार्यक्रम कोई न कराएं। इंदौर में 206 दिन बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में आया है। इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज मिले थे। शहर में पांच दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है। रविवार तक यह संख्या 438 तक पहुंच गई।



कोविड केयर सेंटर शुरू किए जाएंगे 

इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राधास्वामी कोविड केयर सेंटर सोमवार से शुरू किया जा रहा है। 1250 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर को अभी 650 बेड के साथ खोला जाएगा। यहां प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। ज्यादातर ऑक्सीजन प्लांट भी सोमवार से चालू कर दिए जाएंगे। तीन प्लांट जिनका काम पूरा नहीं हुआ है, उन्हें 15 जनवरी तक चालू करने का लक्ष्य तय किया गया है।



इंदौर में कोविड केयर सेंटर बेड 

राधास्वामी -1250

इंडेक्स अस्पताल - 500

सेवाकुंज अस्पताल - 300

राऊ ट्रेनिंग सेंटर - 100

देपालपुर - 100

महू - 100

सांवेर ​​​​​ - 100

मांगलिया    - 50


Covid-19 Corona Omicron Third Wave madhya pradesh covid indore omicron MP covid data