नया कोरोना वैरिएंट: देश में डेथ रेट 121% बढ़ा; UK ने कई अफ्रीकी देशों से उड़ानें रोकीं

author-image
एडिट
New Update
नया कोरोना वैरिएंट: देश में डेथ रेट 121% बढ़ा; UK ने कई अफ्रीकी देशों से उड़ानें रोकीं

देशभर में कोरोना (Corona) की दहशत एक बार फिर बढ़ती जा रही है। मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। पिछले 9 दिनों का डेटा देखें तो मृत्यु दर में 121% तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह बढ़कर 437 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है।

कर्नाटक में 66 स्टूडेंट पॉजिटिव

कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फुली वैक्सीनेटेड हैं। वहीं उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में 11 IFS अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट

वहीं कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका से डराने वाली खबर सामने आई है। देश के वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वैरिएंट सामने आया है।यूनाइटेड किंगडम (UK) ने 6 अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर बैन लगा दिया है।

दावा- महाराष्ट्र में दिसंबर में आएगी थर्ड वेव

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दिसंबर में आ सकती है। यह बात राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि राज्य में तीसरी लहर तो आएगी, लेकिन वह सेकेंड वेव जैसी नहीं होगी। वहीं थर्ड वेव की चेतावनी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 1 दिसंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Corona increase 13 states alert death rate corona Outbreak India Coronavirus