केरल में फिर बढ़ा कोरोना का कहर: 24 घंटे में 24,296 नए केस दर्ज, 173 मरीजों की मौत

author-image
एडिट
New Update
केरल में फिर बढ़ा कोरोना का कहर: 24 घंटे में 24,296 नए केस दर्ज, 173 मरीजों की मौत

केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले में फिर से बढ़ गए हैं। राज्य में मंगलवार को 24,296 नए केस और 173 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी सोमवार के 15.63 फीसदी से बढ़कर 18.04 फीसदी हो गया है। एक दिन पहले सोमवार को नए मामलों की संख्या 13,383 और रविवार को यह 10,402 थी। मंगलवार को देशभर से 25,467 नए मामले (एक दिन पहले के केस) दर्ज किए गए।

अबतक 19,757 मौत दर्ज

केरल में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई है, जिसमें 36.72 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 19,349 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। वहीं एक्टिव केस की संख्या अब भी 1,59,335 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का करीब आधा है। राज्य में 173 लोगों की मौत के बाद कोविड-19 से मौतों की संख्या बढ़कर 19,757 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,34,706 सैंपल की जांच की गई थी।

कोरोना केस केरल न्यूज कोरोनावायरस The sootr news केरल कोरोना केस kerla news kerala coronavirus