Delhi Corona: वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों पर लागू ऑड-ईवन खत्म, नियमों में दी ये ढील

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
Delhi Corona: वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों पर लागू ऑड-ईवन खत्म, नियमों में दी ये ढील

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए पाबंदियों में रियायत देने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों का ऑड-ईवन नियम खत्म होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।





बैठक में इन नियमों में ढील देने की है सूचना-







  • स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे, इन पर डीडीएमए की अगली बैठक में होगा फैसला।



  • नाइट कर्फ्यू रहेगा बरकरार।


  • ऑड-ईवन नियम खत्म होंगे।


  • शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।


  • बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुल सकेंगे।


  • 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे। अभी सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद हैं।


  • दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे


  • कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा।


  • नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।






  • केजरीवाल ने एक सप्ताह पहले दिया था प्रस्ताव: दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह पहले (21 जनवरी) को दिल्ली में लगी पाबंदियों में छूट देने की सिफारिश की थी, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल इसे मानने से इनकार कर दिया था. उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं थे और कहा था कि कोविड-19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति रहनी चाहिए. 



    Covid-19 कोरोना वायरस Delhi दिल्ली Coronavirus Guidelines Weekend Curfew वीकेंड कर्फ्यू नाइट कर्फ्यू Odd Even Rules DDMA meeting ऑड-ईवन पाबंदी