वैक्सीन कोरोना से लड़ने में बहुत मददगार साबित हुई है, देशभर के डॉक्टर्स ने कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन को असरदार बताया है। इन तथ्यों को और मजबूत करने के लिए इंडियन काउंसिलऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक और रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक वैक्सीन की एक डोज से मौत का खतरा 82% तक कम हो जाता है और वही दोनों डोज लेने पर मौत का खतरा 95% तक कम हो जाता है।
तमिलनाडु के 1,17,524 जवानों पर हुई स्टडी
इस स्टडी में तमिलनाडु पुलिस डिपार्टमेंट के 1,17,524 जवान शामिल हुए। इस स्टडी में वैक्सीन ले चुके और वैक्सीन नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों में कोरोना से हुई मौतों का अनुमान लगाना था।स्टडी 1 फरवरी 2021 से 14 मई 2021 के बीच हुई। स्टडी में हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मीयों में 32,792 को वैक्सीन का एक ही डोज लगा था और 67,673 पुलिसकर्मीयों को दोनों डोज लगे थे। साथ ही 17,059 जवानों को वैक्सीन नहीं लगी थी।
सकारात्मक नतीजे
स्टडी में सामने आया कि वैक्सीन कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने में असरदार है। जिन पुलिसकर्मियों को एक डोज लग चुका था, उनमें मौत का खतरा 82% तक कम था, वहीं दोनों डोज लेने वाले पुलिसकर्मियों में मौत का खतरा 95% तक कम था। वैक्सीन की पहली डोज ले चुके पुलिकर्मियों में वैक्सीन नहीं लेने वालों के मुकाबले मौत का जोखिम 0.18% और दोनों डोज ले चुके पुलिसकर्मियों में जोखिम 0.05% था।