बच्चों का वैक्सीनेशन: आज से स्लॉट की बुकिंग; कौन सा टीका लगेगा, क्या होगी प्रोसेस, जानें

author-image
एडिट
New Update
बच्चों का वैक्सीनेशन: आज से स्लॉट की बुकिंग; कौन सा टीका लगेगा, क्या होगी प्रोसेस, जानें

नई दिल्ली. देश में 3 जनवरी (सोमवार) से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी है। इसके लिए 1 जनवरी से वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग कोविन ऐप (CoWin App) या ऑनसाइट की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिए 10वीं का ID कार्ड भी स्वीकार किया जाएगा।





स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15-18 साल की उम्र के बच्चों को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) ही लगाई जाएगी। देश में इस आयु वर्ग की संख्या करीब 10 करोड़ है। कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म के चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र (ID) नहीं होगा। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविन के अलावा वैरिफायर/वैक्सीनेटर के जरिए ऑनसाइट भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है।





बच्चों के वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस







  • सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं।



  • अगर आप कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्टर का ऑप्शन चुनें।


  • फिर रजिस्ट्रेशन पेज दिखेगा। आपको उस पर फोटो, ID टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। (यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं)। साथ ही यहां बच्चे का लिंग (Gender) और उम्र दर्ज करें।


  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।


  • मेंबर के रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने एरिया का पिन कोड डालें। इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।


  • अब डेट, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।


  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।


  • अगर आप पहले से कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें


  • फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।


  • अब अपने एरिया का पिन कोड डालें और सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं।


  • अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो CoWIN टैब पर जाएं, और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें।


  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।






  • मोदी ने अटल जी की जयंती पर किया था ऐलान



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) पर 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही पीएम ने 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्रीकॉशन (Precaution) डोज देने की घोषणा की थी, जो कॉमोर्बिटीज के दायरे में आते हैं। साथ ही 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रीकॉशन डोज देने का उन्होंने ऐलान किया था।





    देश में रिकॉर्ड 145 करोड़ वैक्सीनेशन



    देश में 145 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज दिए जा चुके हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7 बजे तक 145 करोड़ 09 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 84.46 करोड़ को पहली डोज और 60.62 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी।



    भारत India The Sootr वैक्सीनेशन देश बच्चे रजिस्ट्रेशन process कोवैक्सिन slot booking children vaccination 1 Jan Biotech vaccine स्लॉट बायोटेक प्रोसेस