देश में कोरोना: लगातार 5वें दिन 1 लाख+ मरीज, दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद

author-image
एडिट
New Update
देश में कोरोना: लगातार 5वें दिन 1 लाख+ मरीज, दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। 10 जनवरी (सोमवार) को लगातार 5वें दिन 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। कल देश में 1.68 लाख मामले मिले। ये आंकड़ा रविवार 9 जनवरी (1.79 लाख) से कम है, लेकिन स्थिति फिर भी डरा रही है। तीसरी लहर में 11 दिन के अंदर देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से बढ़कर 8 लाख के पार हो गई।





उधर, दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस (Private Office) पूरी तरह बंद करने का आदेश आया है। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) करेंगे। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने यह आदेश दिया। अभी तक प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ चल रहे थे और 50% स्टाफ ऑफिस जाता था।





दिल्ली में ये भी पाबंदियां: DDMA के आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं. अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी. अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50% क्षमता के साथ खुले हुए थे। दफ्तरों की बात करें तो सिर्फ छूट वाली श्रेणी/जरूरी सेवाओं (Exempted Category/Essential Services) के प्राइवेट दफ्तरों को इस नियम से छूट होगी। दिल्ली में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले ही काफी सख्ती की गई है। नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के बाद वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew)भी लगाया गया था, लेकिन इसका ठोस नतीजा नहीं निकला।





देश में ये हालात: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1 लाख 68 हजार 063 नए मामले आए। 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। दिल्ली में 10 जनवरी को 19 हजार 166 नए मामले सामने आए थे और 17 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर (Infection Rate) 25% पहुंच गई है, जो 5 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र और मुंबई की स्थिति चिंताजनक है। महाराष्ट्र में 10 जनवरी को कोरोना के 33 हजार 470 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई। इसमें से 13 हजार 648 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे। वहां 5 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।



The Sootr Delhi दिल्ली Coronavirus कोरोनावायरस Omicron ओमिक्रॉन नया वैरिएंट new Variant Third Wave तीसरी लहर corona restrictions Maharashta on Top Daily Cases India Cases भारत में केस कोरोना प्रतिबंध कोरोना में महाराष्ट्र टॉप