कोरोना की थर्ड वेव?: सिर्फ 2 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा, 3 महीने में देशभर में कमी

author-image
एडिट
New Update
कोरोना की थर्ड वेव?: सिर्फ 2 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा, 3 महीने में देशभर में कमी

नई दिल्ली. कई रिपोर्ट्स में अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। फिलहाल देश में रोज 40 हजार नए मामले आ रहे हैं। अगर कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो राहत है। बीते 3 महीने (1 महीने से 1 अगस्त) में देश में कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में 18.9% की गिरावट आई। दूसरी लहर आने से पहले 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच इस रेट में 5.7% बढ़ा था। दूसरी लहर के दौरान 15 अप्रैल से 15 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट में 3.7% की बढ़ोतरी देखी गई थी। इसकी तुलना में 7 जुलाई से 7 अगस्त के बीच में देश में पॉजिटिविटी रेट में सिर्फ 0.1% की बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट जानें

एक हफ्ते में कोरोना टेस्ट कराने वाले 100 लोगों में से जितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसे पॉजिटिविटी रेट कहते हैं। पॉजिटिविटी रेट में कमी आना अच्छा संकेत है।

सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में से दो में बढ़ा रेट

देश के सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्यों की बात करें तो केरल में रोज करीब 20 हजार नए केस आ रहे हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र में रोज 6 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट केरल में बढ़ा और महाराष्ट्र में इसमें गिरावट है। इसके अलावा नए केस वाले टॉप-10 राज्यों में शामिल सिर्फ मिजोरम में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी गई है।

केरल-महाराष्ट्र के अलावा सभी राज्यों में रिकवरी

उधर, केरल और महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि एक महीने में इन तीनों राज्यों में भी पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। कर्नाटक में 0.5%, तमिलनाडु में 1% और आंध्र प्रदेश में 1.4% की कमी आई। इन पांच राज्यों में से केरल को छोड़कर बाकी सभी जगह 7 जुलाई से 7 अगस्त के बीच नए केस से ज्यादा रिकवरी हुई है। 

Kerala India maharashtra The Sootr Coronavirus Cases Third New Wave positivity rate MIZORAM