राजस्थान में स्कूल शुरू होते ही बच्चे कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जयपुर के एक स्कूल से कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।यहां जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। इस स्कूल से कुल 185 बच्चों सैंपल लिए गए थे।
सभी बच्चे एसिमटोमैटिक हैं
स्कूल मैनेजमेंट के मुताबिक संक्रमित बच्चे 11वीं क्लास के थे। जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की डे-बोर्डिंग होने की वजह से स्कूल में लगातार छात्रों का चैकअप किया जाता है। मुंबई से आए एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिला था, इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग कर अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए गए थे। इनमें 12 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। सभी एसिमटोमैटिक है। बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी
जयपुर में अब तक कुल 19 बच्चे संक्रमित हुए
जयपुर में 15 नवंबर से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल शुरू हुए थे। शहर में नवंबर में अब तक कुल 19 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से ढाई साल के एक बच्चे की तो इलाज के दौरान आरयूएचएस में मौत हो गई थी। स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पेरेंट्स में डर का माहौल है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को यहां फॉलो करें:
">Facebook Twitter Instagram Youtube