मानसिक स्वास्थ्य: MP सरकार ने बच्चों के लिए शुरू की टेली काउंसलिंग सेवा ‘संवेदना’

author-image
एडिट
New Update
मानसिक स्वास्थ्य: MP सरकार ने बच्चों के लिए शुरू की टेली काउंसलिंग सेवा ‘संवेदना’

कोरोना महामारी में मानसिक तनाव बढ़ा है, जिसका सबसे गहरा असर बच्चों पर पड़ा है। बच्चों को राहत देने वाली गर्मी की छुट्टियां भी इस बार बोरिंग रही। बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ‘संवेदना’ टेली फ्री काउंसलिंग सेवा शुरू की है, जिस पर बच्चे या अभिभावक कॉल कर के बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में मदद ले सकते हैं।

‘संवेदना’ टेली काउंसलिंग सेवा

18 उम्र से कम के बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकर संरक्षण आयोग ने फ्री टेली काउंसलिंग सेवा "संवेदना" की शुरुआत की है। हेल्पलाइन नंबर 18001212830 पर बच्चे या उनके अभिभावक कॉल कर बात कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं के बारे में विशेषज्ञों और काउंसलर से बात कर सकते हैं।

पारंपरिक उपचार के इंतजार में समस्या बढ़ जाती है

सही वक्त पर सही स्वास्थ्य सेवा मिलने से ही बेहतर उपचार हो पाता है। कोरोना में घरेलू उपचार से ठीक होने के इंतजार में लोग गंभीर बीमारियां विकसित कर लेते है, जिसका इलाज मुश्किल हो जाता है। मरीज को गंभीर लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

child mental health samvedna toll free number