MP में कहर बरपा रहा कोरोना: इंदौर बना हॉटस्पॉट, 10 जनवरी से वैक्सीन के थर्ड डो़ज की शुरुआत

author-image
एडिट
New Update
MP में कहर बरपा रहा कोरोना: इंदौर बना हॉटस्पॉट, 10 जनवरी से वैक्सीन के थर्ड डो़ज की शुरुआत

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। शहर में कुल मरीजों की संख्या अब 153791 हो गई है।इंदौर हॉटस्पॉट बन चुका है। एमपी में ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब तक 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 1 दिन 124 केस मिले हैं भोपाल में 27 केस मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 62 केस मिले हैं। रतलाम में भी दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। उज्जैन में 6 नए केस आए हैं। 





3 जनवरी से लगेगी बच्चों को वैक्सीन: 



भोपाल में शुक्रवार से टीनएजर्स के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 3 जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। पहले दिन राजधानी में 140 स्कूलों के छात्रों को वैक्सीन लगाई जानी है। इनमें ज्यादातर सरकारी स्कूल हैं। सरकारी स्कूलों में दर्ज 1 लाख 13 हजार छात्रों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जानी है।





फ्रंट लाइन वर्कर्स, बुर्जुर्गों को लगेगा थर्ड डोज: 



छात्रों का वैक्सीनेशन कंपलीट होने के बाद बुजुर्ग और फ्रंट लाइन वकर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन का थर्ड डोज लगाया जाना है। वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी होगी।कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 



Madhya Pradesh Corona Covid Vaccine Indore hotspot 3rd dose child vaccination