मुंबई: एयरपोर्ट पर हुआ हरनाज संधू का ग्रैंड वैल्कम, 7 दिन के लिए होटल में रहना होगा क्वारैंटाइन

author-image
एडिट
New Update
मुंबई: एयरपोर्ट पर हुआ हरनाज संधू का ग्रैंड वैल्कम, 7 दिन के लिए होटल में रहना होगा क्वारैंटाइन

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की वतन वापसी हो गई है। हरनाज कौर बुधवार देर रात मुंबई पहुंचीं। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।हाथ में तिरंगा झंडा थामे मिस यूनिवर्स ने सभी स्वागतकर्ताओं का धन्यवाद किया। संधू को कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के चलते 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है।

कोरोना जांच के लिए भेजा सेंपल

स्वास्थ्य विभाग ने संधू के सैंपल भी लिए हैं। 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से ही 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन किया गया। हरनाज के भाई हरनूर ने बताया कि हरनाज के चंडीगढ़ आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। 

विदेश मंत्रालय ने जारी की थी नई गाइडलाइन

मिस यूनिवर्स हरनाज को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही क्वारैंटाइन किया गया है। सरकार ने राज्यों के साथ-साथ एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत विदेशी यात्री अगर सेल्फ डिक्लेरेशन में गलत जानकारी देते हैं तो यह अपराध माना जाएगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu returns Goes to 7 days quarantine in hotel