MP: 24 घंटे में 23 कोरोना केस, 10 दिन में 134 हुए संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
MP: 24 घंटे में 23 कोरोना केस, 10 दिन में 134 हुए संक्रमित

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं। नवंबर में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इंदौर में सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 7 केस, रायसेन में 3 और जबलपुर में 1 केस मिला है। पिछले 10 दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 112 है।

भोपाल-इंदौर हॉट स्पॉट बनने की कगार पर

मध्यप्रदेश सरकार ने हाल में कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। जिसके बाद से नए संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।  इंदौर और भोपाल दोबारा धीरे-धीरे हॉट-स्पॉट बन रहे हैं। यहां हर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रहे

प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रहा है, ताकि टेस्टिंग की जा सके। इंदौर में आंकड़ा दहाई पर पहुंच गया है। 23 नवंबर को 13 और 26 नवंबर को 12 केस मिल चुके हैं। वहां पर 7 दिन में ही 45 मरीज सामने आ चुके हैं।भोपाल में भी एक्टिव केस 25 से ज्यादा है। भोपाल में 6 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MP corona case corona hike 10 days 134 corona positive
Advertisment