देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं। नवंबर में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इंदौर में सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 7 केस, रायसेन में 3 और जबलपुर में 1 केस मिला है। पिछले 10 दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 112 है।
भोपाल-इंदौर हॉट स्पॉट बनने की कगार पर
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल में कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। जिसके बाद से नए संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल दोबारा धीरे-धीरे हॉट-स्पॉट बन रहे हैं। यहां हर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
COVID19 :
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 27 नवंबर 2021
? शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/XFveO83rBU
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 27, 2021
ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रहे
प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रहा है, ताकि टेस्टिंग की जा सके। इंदौर में आंकड़ा दहाई पर पहुंच गया है। 23 नवंबर को 13 और 26 नवंबर को 12 केस मिल चुके हैं। वहां पर 7 दिन में ही 45 मरीज सामने आ चुके हैं।भोपाल में भी एक्टिव केस 25 से ज्यादा है। भोपाल में 6 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube