NCP सांसद: सुप्रिया सुले और पति कोविड पॉजिटिव, ओमिक्रॉन के मामले में नंबर-2 पर महाराष्ट्र

author-image
एडिट
New Update
 NCP सांसद: सुप्रिया सुले और पति कोविड पॉजिटिव, ओमिक्रॉन के मामले में नंबर-2 पर महाराष्ट्र

NCP सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित मिले हैं। सुप्रिया सुले ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित मिली थीं।

कोरोना की चपेट में शरद पवार की बेटी 

अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सुप्रिया ने लिखा, 'सदानंद और मैं दोनों ने कोरोना का टेस्ट कराया था. हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोई चिंता नहीं लेकिन हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं, यह एक विनम्र निवेदन है। सावधान रहें।

कोरोना की चपेट में शरद पवार की बेटी 

अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सुप्रिया ने लिखा, 'सदानंद और मैं दोनों ने कोरोना का टेस्ट कराया था. हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोई चिंता नहीं लेकिन हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं, यह एक विनम्र निवेदन है। सावधान रहें।

डरा रहा कोरोना

देश में अब तक 805 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 केस मिले हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा हैं। 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। ओमिक्रॉन भारत में 21 राज्यों तक फैल चुका है। राज्य अलर्ट पर आ चुके हैं। पाबंदियों का दौर फिर शुरू हो गया है। 

द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

NCP mp Supriya sule and her husband tested covid positive
Advertisment