बढ़ता ओमिक्रॉन: MP के बाद UP में भी नाइट कर्फ्यू; सेलिब्रेशन पर संकट

author-image
एडिट
New Update
बढ़ता ओमिक्रॉन: MP के बाद UP में भी नाइट कर्फ्यू; सेलिब्रेशन पर संकट

नई दिल्ली. देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पैर पसार रहा है। 23 दिसंबर यानी गुरुवार को 7 राज्यों में ओमिक्रॉन के 94 नए केस मिले। इनमें तमिलनाडु में 33 और महाराष्ट्र में 23 सामने आए हैं। तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12, गुजरात में 7 और केरल में 5 लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। देश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 357 हो गई है। सबसे ज्यादा 88 मामले महाराष्ट्र, 64 दिल्ली में हैं। तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू (रात 11 से सुबह 5 बजे तक) लगा दिया गया है। लिहाजा देश में इस बार फिर क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेशन पाबंदियों की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।

ये चिंता की बात

देश में अब तक करीब ओमिक्रॉन से संक्रमित 27% मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने ना तो विदेश यात्रा की और ना ही विदेश से लौटे किसी व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में आए। इनमें तीन मामले दिल्ली से भी सामने आए हैं, जो एक 5 स्टार होटल में शादी समारोह के दौरान संक्रमित हुए। इसी के चलते केंद्र सरकार ने देश के 7 राज्यों के महानगरों को अलर्ट पर रखा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक देश में ओमिक्रॉन के सामुदायिक प्रसार (Community spread) की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सरकार को आशंका है कि इन महानगरों में सबसे पहले सामुदायिक प्रसार हो सकता है। इसलिए दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के महानगरों में हर कोरोना संक्रमित के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी।

केंद्र ने राज्यों को दिए ये 7 निर्देश

  • संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतें और निगरानी बढ़ाएं।

  • संक्रमण दर को दोगुना होने और पॉजिटिव केस के नए कलस्टर बनने से रोकने पर करें फोकस।
  • फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर स्थानीय पाबंदियां और जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाएं।
  • कोविड-19 मामलों के नए कलस्टर्स में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन नोटिफाई कर पाबंदियां लगाएं।
  • कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज 100% योग्य लोगों तक तेजी से पहुंचाना सुनिश्चित कराएं।
  • जिन राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की दर नेशनल एवरेज से कम हैं, वहां डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएं।
  • जिन राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, उनमें कोविड-19 वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर कराया जाए।
  • इन राज्यों में ये सख्ती

    • MP में नाइट कर्फ्यू : मध्यप्रदेश सरकार ने 37 दिन बाद दोबारा अपने यहां रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही सरकार ने कहा है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।

  • दिल्ली में क्रिसमस-न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक: दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। DDMA के आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50% सिटिंग कैपिसेटी की ही मंजूरी होगी।
  • यूपी के नोएडा-लखनऊ में धारा-144 लागू : ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में योगी सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है।
  • तेलंगाना के गांव में 10 दिन का लॉकडाउन : तेलंगाना में नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 38 केस मिले हैं। इस बीच राज्य के गडेम नाम के गांव में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिलने पर सबकी सहमति से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
  • कर्नाटक में न्यू ईयर जश्न पर रोक : कर्नाटक में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगातार दूसरे साल नए साल का जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है। क्रिसमस के जश्न पर रोक नहीं है, लेकिन चर्चों में बड़े पैमाने पर भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।
  • तमिलनाडु में वैक्सीनेशन जरूरी: तमिलनाडु सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कोई बड़ी पाबंदी नहीं लगाई है। लेकिन होटलों-क्लबों में केवल कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों को ही एंट्री दिए जाने की अनिवार्यता घोषित कर दी है। चेन्नई के समुद्री बीच पर भी सीमित संख्या में ही लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर पाएंगे।
  • महाराष्ट्र में स्कूल बंद, नई गाइडलाइंस : महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। मुंबई नगर निगम ने क्रिसमस और न्यू ईयर के पब्लिक सेलिब्रेशन की नई गाइडलाइंस जारी की हैं। यहां अब आयोजन स्थल की 50% क्षमता तक ही लोग एकत्र हो पाएंगे। नासिक में वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले लोगों के मॉल्स और सरकारी ऑफिसों में घुसने पर रोक लगा दी गई है।
  • ओडिशा में भी न्यू ईयर पार्टियों पर रोक: ओडिशा ने भी न्यू ईयर को लेकर होने वाली पार्टियों के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। राज्य के होटल्स, रेस्टोरेंट्स और पब्लिक प्लेसेज पर यह रोक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    India New Year कोरोना का नया वैरिएंट maharashtra The Sootr Omicron celebration Restrictions प्रतिबंध ओमिक्रॉन New Cases क्रिसमस सेलिब्रेशन मामले Christmas Cororna New Variant नए केसेस न्यू ईयर