Omicron टेस्ट किट: Omisure से होगी ओमिक्रॉन की पहचान, आज से मिलेगी दुकानों पर

author-image
एडिट
New Update
Omicron टेस्ट किट: Omisure से होगी ओमिक्रॉन की पहचान, आज से मिलेगी दुकानों पर

देश में लगातार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। अब अगर आप इस नए वैरिएंट से संक्रमित होते हैं तो तुरंत इसकी जांच कर सकते हैं। दरअसल, आज यानी 12 जनवरी से ओमिक्रॉन की टेस्ट किट ओमिश्योर (OmiSure)  बाजार और दुकानों में उपलब्ध हो जाएगी।



कैसे होगी जांच, कितनी देर में रिपोर्ट: टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की ओमिक्रॉन टेस्ट किट Omisure को बीते 30 दिसंबर को आईसीएमआर की तरफ से मंजूरी मिल गई थी। ओमिश्योर(Omisure) टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट के जैसे ही काम करेगी। इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। फिर केवल 10 से 15 मिनट में जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी।



ओमिश्योर टेस्ट किट की कीमत: टाटा मेडिकल ने ओमिश्योर टेस्ट किट( OmiSure) की कीमत 250 रुपये प्रति टेस्ट तय की है, जो बाजार में उपलब्ध मौजूदा अन्य टेस्ट किट से सस्ती है। हालांकि, परीक्षण के लिए टेस्ट लैब इसमें अतिरिक्त शुल्क जोड़ सकता है क्योंकि इस किट से आप घर में जांच नहीं कर सकते।



ओडिशा ने 5 लाख टेस्ट किट का दिया ऑर्डर: ओडिशा स्टेट मेडिकल कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएसएमसीएल) ने पांच लाख ओमिश्योर आरटी-पीसीआर किट का आर्डर दिया है। ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है जिसने कोविड-19 पाजिटिव नमूनों में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए किट का आर्डर दिया है। 


Omicron ओमिक्रॉन testing kit Omisure Tata Medical India made Omisure Detect Omicron Variant ओमिश्योर नए वैरिएंट