MP में ओमिक्रॉन की दस्तक: इंदौर में विदेश से लौटे 9 लोगों में मिला ओमिक्रॉन, ये है ट्रैवल हिस्ट्री

author-image
एडिट
New Update
MP में ओमिक्रॉन की दस्तक: इंदौर में विदेश से लौटे 9 लोगों में मिला ओमिक्रॉन, ये है ट्रैवल हिस्ट्री

एमपी में जिसका डर था वही हुआ। मध्यप्रदेश में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इंदौर में विदेशों से लौटे 9 मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग की मिली रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाए जाने के बाद इंदौर ही नहीं, बल्कि मप्र में चिंता हो गई है। जिन लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है, वे अलग-अलग तारीखों में UAE, USA, तंजानिया व घाना से लौटे हैं। दो मरीज एडमिट हैं। उनकी हालत ठीक है।

इंदौर में मिले 9 ओमिक्रॉन मरीज

सभी मरीज दिसंबर में इंदौर लौटे हैं। इन सभी मरीजों की उम्र 20 से 33 साल के बीच है। इनमें से दुबई-3,तंजानिया-2,अमेरिका-2,ब्रिटेन-1,घाना-1 से इंदौर लौटे थे। वहीं प्रदेश में रविवार रात कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके पूर्व शनिवार को कोरोना के कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए थे। 10 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया, इसके बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या 120 है। पिछले एक हफ्ते में मिले संक्रमितों की संख्या के लिहाज से पॉजिटिव दर अभी 0.20 फीसदी बनी हुई है। अब जो नए मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि ये सभी ए सिम्टोमैटिक हैं। 

कुल : 91 पॉजिटिव, सात दिनों में 44,242 सैम्पल टेस्ट किए

गएपॉजिटिव दर : 0.20 फीसदी

सात दिन में मौतें : 2

जो नए मरीज मिल रहे हैं वे सरकारी MRTB सहित शहर के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट हैं। प्रशासन ने राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर को भी तैयार किया है। हालांकि अभी रोजाना करीब 6 हजार ही सैम्पल टेस्ट किए जा रहे थे। विभाग ने सैम्पल बढ़ाने के लिए कहा है।

Omicron in indore 9 patient