JABALPUR:कोरोना संक्रमण से हुई एक और मौत, कोविड के एक्टिव केस का आंकड़ा 38 पहुंचा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कोरोना संक्रमण से हुई एक और मौत, कोविड के एक्टिव केस का आंकड़ा 38 पहुंचा




Jabalpur. कोविड वायरस से जबलपुर में एक और मौत दर्ज हुई है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में किडनी रोग के इलाज के लिए भर्ती पाटन निवासी महिला का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही किडनी रोग से पीड़ित थी और डायलिसिस के लिए उसे 10 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 





6 नए मरीजों की हुई पहचान




दूसरी ओर प्रशासन द्वारा शुक्रवार की रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 302 सैंपल रिपोर्ट में से कोरोना के 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 4 बताई गई है। जिसके बाद जिले में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।


कोविड omicrone कोरोना संक्रमण Jabalpur Covid Corona corona death जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News जबलपुर कोरोना एक्टिव केस