CG में कोरोना का हाल: रायपुर बना हॉटस्पॉट, 12वीं तक के ज्यादातर स्कूल हुए बंद

author-image
एडिट
New Update
 CG में कोरोना का हाल: रायपुर बना हॉटस्पॉट, 12वीं तक के ज्यादातर स्कूल हुए बंद

कोरोना ने एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई पर असर डालना शुरू कर दिया है। स्कूलों के बंद होने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। तीसरी लहर के चलते हॉटस्पॉट बने रायपुर जिले में 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कच्र दिया गया है।स्कूल कब तक बंद रहेंगे इसकी समय-सीमा तय नहीं है। 



रायपुर में 12वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद 

निजी स्कूलों ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के सामान्य संचालन की अनुमति मांगने का फैसला किया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को 4% से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। रायपुर में संक्रमण दर 6% से अधिक है। ऐसे में बिना किसी स्पष्ट प्रशासनिक आदेश के ही अधिकतर स्कूल बंद हो गए। कुछ सरकारी स्कूलों ने प्रशासनिक आदेश के इंतजार में बंदी नहीं की, लेकिन वहां उपस्थिति बेहद कम है।



पहली लहर से ही प्रभावित हैं स्कूल 

कोरोना की वजह से स्कूलों की पहली बंदी मार्च 2020 में हुई थी। शुरुआती लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना की वेव आई और स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई। साल 2021 में स्कूलों को कुछ रियायत मिली तो फिर से दूसरी लहर शुरू हाे गई। उसके बाद से स्कूली पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कक्षाओं, मोहल्ला स्कूल जैसे प्रयोगों के भरोसे चली। अगस्त 2021 में कक्षाओं के संचालन की फिर से अनुमति मिली थी।


Raipur Coronavirus chhatisgarh online classes Schools closed