देश में कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद खतरा और तेजी से बढ़ गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकारें भी सतर्क हैं। वे इस मामले में अब कोई ढ़िलाई नहीं बरतना चाहतीं। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल नौ जनवरी तक बंद
कोरोना के इस काल में बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए फिर पाबंदियां शुरु हो गई है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार यानी 3 जनवरी से जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) 9 जनवरी तक बंद रहेंगे। बाकी जिलों में स्कूल चालू या बंद रखने का फैसला कलेक्टर और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे।
शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों की परमिशन
कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं ऐसे में शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। बैंड वालों को 100 की लिमिट से अलग रखा गया है। अंतिम संस्कार में 20 लोगों की लिमिट तय की गई है। इससे ज्यादा लोग होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।शादी समारोह की एसडीएम से पहले अनुमति लेनी होगी।
विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच अनिवार्य होगी
विदेश से आने वाले हर यात्री का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआार टेस्ट किया जाएगा। आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने तक विदेश से आने वाले हर यात्री को क्वारैंटाइन रहना होगा। बाहर से आने वाले यात्रियों को होम और संस्थागत क्वारैंटाइन करने के दोनों विकल्प रहेंगे।स्कूल को छोड़कर नई गाइडलाइन की बाकी पांबदियां 7 जनवरी से लागू होंगी।