स्कूल खुलते ही बढ़े केस: शिवराज की अफसरों संग बैठक, बोले- ये संकेत हैं, सावधान हो जाएं

author-image
एडिट
New Update
स्कूल खुलते ही बढ़े केस: शिवराज की अफसरों संग बैठक, बोले- ये संकेत हैं, सावधान हो जाएं

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 14 दिन बाद प्रदेश में एक दिन में 22 कोरोना केस सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को 18 संक्रमित मिले थे। प्रदेश में 1 सितंबर से बच्चों के मिडिल स्कूल (middle school reopen) खोले गए हैं। इसके बाद केसों के बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ गया है। इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj corona meeting) ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

संकेत मिले हैं सावधान हो जाएं- शिवराज

अफसरों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएं। जन जागरूकता की गतिविधियों में कमी नहीं लाना है। जिस किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, उसे अस्पताल जाकर परामर्श लेना चाहिए। पिछले दिनों से जिन जिलों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहां प्रकरणों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कीजिए।  

प्रभारी मंत्री और क्राइसिस ग्रुप अलर्ट रहें- CM

सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और प्रभारी मंत्री को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़े मामलों को खतरे की घंटी मानकर लगातर परस्पर संवाद के बाद स्थिति का जायजा लेते रहे। सीएम ने कहा कि स्थिति को रोजाना मॉनिटर किया जाए, कांटेक्ट ट्रेसिंग (corona alert) भी की जाए ताकि आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण न फैले। 

कोरोना संक्रमण Corona virus The Sootr Corona News Corona alert mp corona case MP Corona bulletin Corona Meeting Shivraj Corona Meeting mp cororna case शिवराज बैठक middle school reopen korona case school and corona be carefull