वाराणसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है।STF ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यूनिट ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया।
4 करोड़ रुपए की नकली किट: पुलिस ने आरोपियों के पास से कोवीशील्ड और Zycov-d की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक्स मिली हैं। जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। आरोपियों की शिनाख्त सिद्धगिरी बाग स्थित धनश्री कांप्लेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर और नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा के तौर पर हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
ऐसे होती थी नकली माल की सप्लाई: पुछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था। जिसके बाद ये किट्स नई दिल्ली के रहने वाले लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था। लक्ष्य के पास ही इस जानलेवा नकली वैक्सीन और नकली कोरोना किट को कोरोना पीड़ितों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। वो तमाम राज्यों में इस खतरनाक नकली मटीरियल को सप्लाई करता था।