नई दिल्ली/भोपाल. भारत में 6 राज्य ऐसे हैं, जिनमें 18+ की पूरी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। देश में 12 सितंबर को वैक्सीनेशन (Vaccination) 74 करोड़ के पार जा चुका है। वहीं, मध्य प्रदेश में वैक्सीन (Vaccine) की शॉर्टेज नजर आई। राजधानी भोपाल (Bhopal) में शॉर्टेज की वजह से 13 सितंबर को 115 केन्द्रों पर 20 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगेगी। सरकार ने 18+ की पात्र 5.49 करोड़ आबादी को पहला डोज सितंबर महीने में लगाने का लक्ष्य तय किया है। अभी तक प्रदेश में पहला डोज 4.18 करोड़ लोगों को ही लगा है।
भोपाल में कुल 25 लाख 55 हजार 337 लोग वैक्सीनेटेड
भोपाल में इस सोमवार सिर्फ 20 हजार टीके लगाए जाएंगे। इसमें से 5 हजार कोवीशील्ड (Covishield) और 15 हजार कोवैक्सिन (Covaxin) ही मौजूद है। पिछले 4-5 दिनों से कोवीशील्ड स्टोर में नहीं आ पाई। भोपाल में अब तक 25 लाख 55 हजार 337 लोग वैक्सीनेटेड हैं। इसमें 18 लाख 4 हजार 77 लोगों को पहला और 7 लाख 51 हजार 260 लोगों को दूसरा डोज लगा। भोपाल में पहले डोज का टॉरगेट (Target) 15 सितंबर तक पूरा करना तय किया गया है, जबकि अभी भी पहला डोज लगाने से करीब 1 लाख 46 हजार के आसपास लोग छूटे हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का मेगा टीकाकरण अभियान
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सोमवार से तीन दिवसीय मेगा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहा है। तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर कोरोना के से सुरक्षित करना चाहता है। विभाग के लिए यह जरुरी होगा कि वह जिले में 18 प्लस के हर व्यक्ति को 30 सितंबर तक टीके की पहली डोज लगवा दे।