कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में जुटी केंद्र सरकार ने अब साफ कर दिया है कि अगस्त में बच्चों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 27 जुलाई को हुई संसदीय दल की बैठक में ये जानकारी दी।
एम्स प्रमुख ने भी दिया था संकेत
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का काम सितंबर से शुरू होगा
जायडस कैडिया बना रही वैक्सीन
बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने का काम जायडस कैडिला कर रही है.. कंपनी ने पिछले दिनों वैक्सीन ट्रायल भी किए और कहा जा रहा है कि ये अंतिम दौर में है।
बच्चों के लिए क्यों जरूरी टीका
कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा ऐसा डॉक्टरों का मानना है क्योंकि बच्चों के माता पिता को वैक्सीन लग चुका है और अब कोरोना असर करेगा तो बच्चों पर। इस समय कोरोना का डेल्टा वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। इंडोनेशिया में डेल्टा वायरस सीधे बच्चों पर असर कर रहा है और अब तक इस वारयस के संक्रमण से इंडोनेशिया में करीब 800 बच्चों की मौत हो चुकी हैं।