अच्छी खबर: WHO ने कोरोना के इलाज के लिए इन 2 दवाओं को दी मंजूरी

author-image
एडिट
New Update
अच्छी खबर: WHO ने कोरोना के इलाज के लिए इन 2 दवाओं को दी मंजूरी

दुनियाभर में फैलती कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार(14 जनवरी) को कोरोना वायरस के लिए दो नई दवाओं को मंजूरी दी है।ये दोनों दवाएं कोरोना मरीजों की हालत गंभीर होने की स्‍थ‍िति में दी जा सकती हैं। इन दवाओं से मरीज को तुरंत आराम मिलेगा। माना जा रहा है कि इन दवाओं को लेने के बाद संक्रमितों को वेंटिलेटर की आवश्यकता कम हो गई।



इन 2 दवाओं को अप्रूव किया




  • पहली दवा: इसका नाम बेरिसिटिनिब(baricitinib) है। ये दवा गठिया यानी रूमटॉइड आर्थ्राइटिस के इलाज में प्रयोग की जाती है। कोरोना के गंभीर मरीज में ये दवा वेंटिलेटर पर जाने से बचाती है। इस दवा को स्टीरॉयड के साथ दिए जाने की सलाह दी गई है।


  • दूसरी दवा: कोविड मरीज को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा सोट्रोविमैब(Sotrovimab) देने की सलाह दी गई है। यह उन मरीजों के लिए कारगर साबित होगी जिनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन वो हाई रिस्‍क मरीज हैं। WHO ने Casirivimab-Imdevimab कॉम्‍ब‍िनेशन एंटीबॉडी कॉकटेल देने की भी मंजूरी दी है।



  • 3 दवाओं को भी मिल चुकी मंजूरी: WHO ने जुलाई 2021 में आर्थराइटिस की दवा टोसीलिजुमाब (Tocilizumab) और सरिलुमाब (Sarilumab) के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। वहीं, सितंबर में WHO द्वारा सिंथेटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट रीजनरोन (Regeneron) को मंजूरी दी गई थी।


    World health organization Two drug Corona Treatment baricitinib Sotrovimab Casirivimab-Imdevimab