New Update
दुनियाभर में फैलती कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार(14 जनवरी) को कोरोना वायरस के लिए दो नई दवाओं को मंजूरी दी है।ये दोनों दवाएं कोरोना मरीजों की हालत गंभीर होने की स्थिति में दी जा सकती हैं। इन दवाओं से मरीज को तुरंत आराम मिलेगा। माना जा रहा है कि इन दवाओं को लेने के बाद संक्रमितों को वेंटिलेटर की आवश्यकता कम हो गई।
इन 2 दवाओं को अप्रूव किया
- पहली दवा: इसका नाम बेरिसिटिनिब(baricitinib) है। ये दवा गठिया यानी रूमटॉइड आर्थ्राइटिस के इलाज में प्रयोग की जाती है। कोरोना के गंभीर मरीज में ये दवा वेंटिलेटर पर जाने से बचाती है। इस दवा को स्टीरॉयड के साथ दिए जाने की सलाह दी गई है।
3 दवाओं को भी मिल चुकी मंजूरी: WHO ने जुलाई 2021 में आर्थराइटिस की दवा टोसीलिजुमाब (Tocilizumab) और सरिलुमाब (Sarilumab) के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। वहीं, सितंबर में WHO द्वारा सिंथेटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट रीजनरोन (Regeneron) को मंजूरी दी गई थी।