टीकाकरण: अदार पूनवाला बोले- वैक्सीन डोज को मिक्स करना गलत, कंपनी ब्लेम गेम खेलेगी

author-image
एडिट
New Update
टीकाकरण: अदार पूनवाला बोले- वैक्सीन डोज को मिक्स करना गलत, कंपनी ब्लेम गेम खेलेगी

पुणे. वैक्सीन की मिक्स डोज लगाने का शुक्रवार को अदार पूनावाला ने विरोध किया है। कोविशील्ड ( covishield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन पूनावाला ने कहा कि मैं वैक्सीन के मिक्स डोज के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणामों के लिए दो अलग-अलग टीको को मिलाकर वैक्सीन (vaccine) की नई डोज बनाने की जरूरत नहीं है। अगर हम ऐसा करते हैं तो वैक्सीन कंपनियों को एक दूसरे पर आरोप लगाने का मौका मिल जाएगा।

ICMR को मिक्स डोज के अच्छे परिणाम मिले

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की स्टडी में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन (covaxin) के कॉकटेल के नतीजे अच्छे मिले हैं। स्टडी में आईसीएमआर ने दावा किया था कि मिक्स डोज से कोरोना वायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलेगी। 

वैक्सीन कंपनियां ब्लेम गेम खेलेगी

अदार पूनावाला (adar poonawalla) ने कहा कि अगर हम मिक्स टीके लगाते हैं और परिणाम अच्छा नहीं होता है, तो हम कहेंगे कि एक और वैक्सीन अच्छा नहीं थी। ठीक इसके विपरीत दूसरी कंपनी कह सकती है कि चूंकि आपने सीरम के टीके को मिलाया है, इसलिए परिणाम अच्छे नहीं मिले। 

Corona vaccine ICMR Covishield वैक्सीन अदार पूनावाला कोविशील्ड कोवैक्सीन. विरोध Adar Poonwala Mixing the vaccine dose blame game korona SII