खुशखबरी: भोपाल में 100% लोग पहले डोज से वैक्सीनेटेड, 252 दिन में यह लक्ष्य किया हासिल

author-image
एडिट
New Update

खुशखबरी: भोपाल में 100% लोग पहले डोज से वैक्सीनेटेड, 252 दिन में यह लक्ष्य किया हासिल

मध्यप्रदेश की राजधानी अब पहले डोज से 100 फीसदी वैक्सीनेट हो गई है। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई थी। इसके दौरान 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट बनाया था। इस टारगेट को 252 दिनों में हासिल कर लिया गया है।

19 लाख 42 हजार 992 हो चुके वैक्सीनेट

भोपाल में 18 साल से ज्यादा की उम्र के करीब 19 लाख 49 हजार 267 लोग को वैक्सीनेट करने का टारगेट बनाया गया था। इसमें से करीब 19 लाख 42 हजार 992 लोगों को वैक्सीनेट कर दिया गया है और इस आंकड़े को सिर्फ 252 दिनों में पा लिया गया। बाकी छूटे 6 हजार लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

कोरोना की जंग में 60 फीसदी सुरक्षित

भोपाल के डॉ. एसपी दुबे ने कहा कि 'भोपाल में अब तक 1733212 कोवीशील्ड, 208723 कोवैक्सीन, 1057 डोज स्पूतनिक के लगाए गए हैं। स्पूतनिक की सिंगल डोज 93%, कोवैक्सीन की 65% और कोविशील्ड की 61% तक आपको सुरक्षित करती है।

तीनों की सिंगल डोज का औसत निकालें तो यह करीब 60% तक आता है। इस लिहाज से 100% वैक्सीनेशन होने पर हम मान सकते हैं कि हम 60% तक सुरक्षित हो गए हैं। एसपी दुबे राज्य स्तरीय कोरोना सलाहकार समिति भी हैं।

252 दिनों में हासिल कर लिया 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान वैक्सीनेशन अभियान कोरोना से जंग जीती भोपाल में 100% लोग पहले डोज से वैक्सीनेटेड द सूत्र Bhopal The Sootr खुशखबरी bhopal got 100 percent vaccinated by first dose