एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 3,205 पॉजिटिव, कुल केस 19 हजार पार

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में  3,205 पॉजिटिव, कुल केस 19 हजार पार

New Delhi. कोरोना के नए XE वैरिएंट के खतरे के बीच पिछले 24 घंटे में नए केस में 24 फीसदी का उछाल आया है। बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले दर्ज किए गए। ये मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी ज्यादा है। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार पार हो गई है। इससे पहले मंगलवार को 2,568 कोरोना केस मिले थे और 20 लोगों की कोविड से मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद भारत में अब एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 31 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 केस आ चुके हैं और 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की मौत हुई है।



कोरोना हॉटस्पाट बना दिल्ली



दिल्ली कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां बीते कई दिनों से लगातार हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1,414 नए केस मिले। जबकि इससे पहले राजधानी में 1,076 केस मिले थे। बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,986 है।



इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस



कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 5 राज्य आगे हैं। 1,414 मामले दिल्ली, 505 मामले हरियाणा, 331 केस उत्तर प्रदेश, 296 मामले केरल और 182 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।



क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति



भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 वैक्सीन लगाई गई हैं। देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 19 हजार 552 सैंपल जांचे गए हैं।


लॉतडाउन दिल्ली में कोरोना केस कोरोना मौत Corona case Delhi Corona Corona case in india Lockdown corona death fourth wave corona corona patients कोरोना भारत में कोरोना death from Corona कोरोना पेशेंट कोरोना चौथा लहर