देश में 24 घंटे में 65% केस बढ़े, 40 की मौत, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.42%

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
देश में 24 घंटे में 65% केस बढ़े, 40 की मौत,  दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.42%

NEW DELHI. भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर देश में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को 1247 केस मिले थे. यानी 24 घंटे में देश में करीब 65% केस बढ़े हैं. वहीं 40 लोगों की मौत हुई. हालांकि 1,547 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं. अभी तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हुई है. 









दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी के हालात





दिल्ली: दिल्ली में हालात काफी चिंताजनक हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना केस बढ़े हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए। इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे। एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं। हालांकि, मंगलवार को 414 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। पॉजिटिविटी रेट 4.42%  हो गया है। 





यूपी: दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 163 मामले दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 798 केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं।





महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं। इतना ही नहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है।



Delhi दिल्ली महामारी Coronavirus कोरोनावायरस vaccine Pandamic Fourth Wave वैक्सीन चौथी लहर New Cases Variant नए केस वैरिएंट