कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में नए केस की संख्या 7 हजार पार

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में नए केस की संख्या 7 हजार पार

New Delhi. भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,240 केस सामने आए हैं। इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई। अबतक कोरोना की वजह से भारत में पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार पार पहुंच गई है। कोविड केस किस तरह बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा पिछले आंकड़ों से लगा सकते हैं। बता दें कि 8 जून को पांच हजार से ज्यादा मामले आए थे। वहीं 7 जून को करीब चार हजार नए मरीज मिले थे।









कोरोना की स्थिति अभी तक





कुल मामले: 4,31,97,522



सक्रिय मामले: 32,498



कुल रिकवरी: 4,26,40,301



कुल मौतें: 5,24,723



कुल वैक्सीनेशन: 1,94,59,81,69









सिर्फ महाराष्ट्र से आए 2710 नए केस





महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है।









मुंबई में डराने वाले हैं आंकड़े





विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है। राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे।



कोरोना के नए केस कोरोना Corona कोरोना वायरस Corona in India Coronavirus Coronavirus in India देश में कोरोना Corona New Cases कोरोना केस 41 फीसदी बढ़े Coronavirus Update देश में कोरोना वायरस