NEW DELHI. देश में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच बुधवार को डेली कोरोना मामलों में 26% और कोरोना से होने वाली मौत में 44% का इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 2897 नए केस मिले तो वहीं 54 मौतें भी दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61% हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2908 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए है, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख के पास पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार के पास पहुंच गई है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 970 नए केस और एक मौत दर्ज दी गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.34% रह गया है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 29,037 टेस्ट किए गए थे।
केरल में सबसे ज्यादा मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 54 है, जिसमें से 48 सिर्फ केरल में दर्ज हैं। जबकि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना से मौत के बाद अब लोगों में डर का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 45 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस 10 लाख 42 हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिसकी वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,735 पर ही बनी हुई है। पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट के हिसाब से 0.5% है। राज्य में कोरोना के 7,763 टेस्ट किए गए। वहीं राजस्थान में 71 नए मामले मिले हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई है। राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस 625 हैं और कुल मामले 12 लाख 85 हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में बुधवार को 6777 टेस्ट किए गए।