भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। 11 अक्टूबर को राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत 6 जिलों में 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें राजधानी भोपाल में 5, सागर (Sagar) में 3, जबलपुर (Jabalpur) 2, छतरपुर, धार, इंदौर (Indore) तथा झाबुआ में एक-एक के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के 11 केस आए थे।
त्योहारों का सीजन
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक 1 अक्टूबर की स्थिति में कोरोना के 103 एक्टिव मरीज हैं। इस समय प्रदेश में नवरात्रि (Navratri) के कारण पंडालों में भीड़ इकठ्ठा हो रही है। साथ ही इसी महीने दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Diwali) जैसे त्योहार हैं। इस कारण अलग-अलग जिलों में मरीजों की सामने आना खतरे का कारण हो सकता है। हालांकि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने बताया कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।