MP में कोरोना रिटर्न्स: बीते 24 घंटे में दोगुने हुए केस, सतर्क होने की जरूरत

author-image
एडिट
New Update

MP में कोरोना रिटर्न्स: बीते 24 घंटे में दोगुने हुए केस, सतर्क होने की जरूरत

मध्यप्रदेश में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। अब धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे हैं। 24 घंटे कोरोना केसेस में दोगुने संक्रमितों का इजाफा हुआ है। शनिवार,14 अगस्त को प्रदेश में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार, 13 अगस्त को 9 नए संक्रमित मिले थे। शनिवार को जबलपुर में 2, ग्वालियर में 2, भोपाल, इंदौर, रतलाम में 1-1 संक्रमित मिले। पिछले 6 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए केसों में बढ़ोत्तरी हुई है। अब तक प्रदेश में 7 लाख 92 हजार 12 लोग संक्रमित हो चुके है। इसमें से 7 लाख 81 हजार 387 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 514 की मौत हो चुकी है।

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

प्रदेश के लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती के साथ करना चाहिए। विदेशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। अभी तक के पैटर्न के मुताबिक इसके एक से डेढ़ महीने बाद हमारे यहां भी केस बढ़ते हैं। सरकार अपने स्तर पर इलाज और अन्य सभी तैयारियां कर रही है लेकिन लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करते रहना चाहिए। साथ में वैक्सीनेशन भी जरूर करवाएं।

madhya pradesh me corona ke cases phir badhe