कोरोना अब भी खत्म नहीं हुआ है। इससे जंग जारी है। देश और दुनिया के वैज्ञानिक इस लड़ाई में जीतने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इन ही प्रयासों के चलते मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और हार्वर्ड के एक्सपर्ट्स ने मिलकर एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिससे घंटेभर में पता चल जाएगा कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं। इतना ही नहीं ये डिवाइस इस बात की भी जानकारी देगी की आप कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हैं।
डिवाइस काम कैसे करेगी
यह एक छोटी सी मशीन होगी। इसमें एक चैंबर खुला हुआ होगा जहां आप थूक का सैंपल डालकर टेस्ट कर सकेंगे। सबसे पहले इस चैंबर में थूक रखनी होगी, फिर गरम करने वाली बटन दबानी होगी और 3 से 6 मिनट तक इंतजार करना होगा ताकि थूक पूरे चैंबर में फैल जाए। उसके बाद फिल्टर को उठाकर रिक्शन चैंबर में रखना होगा। फिर इसे नीचे दबाना है जिससे थूक नीचे मौजूद तीन पाइप में चला जाए। इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा, इसकी जानकारी लाइट से मिलेगी। सैंपल पॉजिटिव और नेगेटिव होने पर अलग-अलग लाइट जलेगी।