कोरोनावायरस: बच्चों के लिए अगले महीने आ सकती है वैक्सीन, जल्द आएंगे ट्रायल के नतीजे

author-image
एडिट
New Update
कोरोनावायरस: बच्चों के लिए अगले महीने आ सकती है वैक्सीन, जल्द आएंगे ट्रायल के नतीजे

भारत में बच्‍चों के लिए कोरोनावायरस की वैक्सीन (coronavirus vaccine) अगले महीने (सितंबर) में उपलब्‍ध हो सकती है। पुणे के ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. प्रिया अब्राहम ने यह जानकारी दी है। अभी 2 से 18 साल के बीच उम्र वालों पर वैक्‍सीन के ट्रायल चल रहे हैं। नतीजे आते ही इन्हें रेगुलेटर अथॉरिटी को पेश किया जाएगा। इसलिए सितंबर तक या उसके ठीक बाद हमारे पास बच्चों के लिए कोरोना का टीका हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोवैक्सिन के अलावा जायड्स कैडिला के टीके का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है। डॉ अब्राहम ने कहा कि सितंबर या ठीक उसके बाद, बच्चों के लिए वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो सकती है।

भारत में अबतक कोरोना का आंकड़ा

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कोरोना वैक्सीन कोरोनावायरस ICMR बच्चों की वैक्सीन coronavirus vaccine