राजधानी में सस्ती जांच: दिल्ली में कोरोना टेस्ट के रेट हुए कम, 24 घंटे में डिस्पले होंगे नए रेट

author-image
एडिट
New Update
राजधानी में सस्ती जांच: दिल्ली में कोरोना टेस्ट के रेट हुए कम, 24 घंटे में डिस्पले होंगे नए रेट

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कोरोना टेस्ट के दाम काफी कम कर दिए हैं। दिल्ली में कोरोना टेस्ट से जुडे जांच की दरों को 30 से 40 फीसदी तक कम कर दिया है। इसके दिशानिर्देश 24 घंटों में सभी लैब और अस्पतालों में लागू कर दिए जाएंगे।

कोरोना टेस्ट के नए दाम

दिल्ली में पहले RT-PCR के दाम 800 रुपए थे जो अब घटाकर 500 रुपए कर दिए गए हैं। इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अब 300 रुपए देने होंगे। घर पर कोरोना टेस्ट करवाने का खर्च भी 700 रुपए हो गया है, पहले घर पर टेस्ट करवाने के लिए 1200 रुपए तक देने होते थे। हर टेस्ट की कीमत में भारी कटौती की गई है, सरकार ने सभी लैब और प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर नए रेट डिस्पले करें।

दिल्ली में कोरोना का हाल

दिल्ली में कोरोना के 513 सक्रिय मामले हैं। पिछले एक दिन में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि अच्छी खबर ये है कि कल यानि 4 अगस्त के दिन दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं सरकारी आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर 90 प्रतिशत तक बताई जा रही है।

delhi government reduced corona-test-rate RTPCR