जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में वैक्सीन लॉन्च करने का इरादा बदल लिया है। कंपनी ने भारत में वैक्सीन लॉन्च करने का आवेदन वापस ले लिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इस बात की जानकारी मिली है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नही मिली है।
तीन वैक्सीनों का हो रहा इस्तेमाल
देश में अभी तक सिर्फ तीन वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक-वी का इस्तेमाल हो रहा है। भारत में मॉडर्ना, फाइजर सहित अन्य वैक्सीन की एंट्री पर भी काम चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी को भी मंजूरी नहीं मिली है। कंपनी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की सिंगल डोज 85 फीसदी तक कारगर है।
अप्रैल में दिया था आवेदन
जॉनसन एंड जॉनसन जानी मानी कंपनी है, ये कंपनी मेडिकल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी ने भारत में वैक्सीन लॉन्च करने के लिए इस ही साल अप्रैल में आवेदन दिया था। कंपनी वैक्सीन के साउथ अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट पर भी कारगर होने का दावा करती है।