वैक्सीन सर्टिफिकेट: रजिस्टर्ड नंबर से व्हॉट्सएप पर मैसेज करें, कुछ सेकंड में जानकारी

author-image
एडिट
New Update
 वैक्सीन सर्टिफिकेट: रजिस्टर्ड नंबर से व्हॉट्सएप पर मैसेज करें, कुछ सेकंड में जानकारी

वैक्सीनेटेड होने के बाद अब आसानी से ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल सकेगा। इसे अब आप कुछ ही सेकंड में व्हाट्सएप से पा सकते हैं। बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 3 स्टेप को फॉलो करने होंगे और ओटीपी का इस्तेमाल कर सर्टिफिकेट मिल जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

यह होगी प्रक्रिया

सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप करने पर ही सर्टिफिकेट मिल पाएगा। फिर व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर की चैट खोलकर मैसेज में covid certificate टाइप करें। इसके बाद ओटीपी कंफर्म करें। मैसेज भेजने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा जिसे चैट बॉक्स में सेंड कर दें। यह ओटीपी सिर्फ तीस सेंकेड के लिए ही मान्य होगा। अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आ जाएगा।

भारत में वैक्सीनेशन का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़े बताते हुए कहा कि देश में अब तक 52.37 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। आंकड़ों के मुताबिक कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है और  जाहिर है कि बहुत सी वैक्सीन खराब भी हुई होंगी।

online vaccine certificate get by whatsapp in few seconds