देशभर में कोरोना के मामलों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम ही नजर आ रहे हैं। प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 3 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सिंगरौली, भोपाल और इंदौर में 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अब तक प्रदेश में 84 संक्रिय मामले नजर आए हैं। सिंगरौली में 23 दिन में एक केस सामने आया है।
जबलपुर में हुई है 1 मौत
86 साल की वृद्धा जो कुछ दिनों से बीमार थीं। 19 अगस्त को उनका सैंपल लिया गया था। 20 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती वृद्धा शनिवार को दम तोड़ दिया।
हफ्तेभर में कोरोना के आंकड़े देखें तो अब तक 11 जिलों में 61 संक्रमित हुए हैं। प्रदेश के जिलों जबलपुर में 18, इंदौर में 16, भोपाल में 12, राजगढ़ में 6, पन्ना और रीवा में 2-2, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, रायसेन और सिंगरौली में 1-1 मामले सामने आए हैं। इन ही जिलों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा हैं। जबलपूर में तो हाल ही में एक महिला की कोरोना से मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक मामले
MP में अब तक 7 लाख 92 हजार 93 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 7 लाख 81 हजार 493 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से प्रदेश में अब तक 10 हजार 516 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.66% और पॉजिटिविटी दर 0.01% है।